चुरूताजा खबर

दिव्यांगों को स्कूटी वितरण 5 मई को

चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 5 मई शुक्रवार को स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि बजट वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 57 के अन्तर्गत चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगजनों के लिए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 की घोषणा की गई जिसके क्रम में योजनान्तर्गत चयनित चूरू जिले के कुल104 दिव्यांग व्यक्तियों को 5 मई शुक्रवार को प्रातः 10 बजे राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रवास, सैनिक बस्ती, चूरू में स्कूटी वितरण किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती तथा जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग उपस्थित रहेंगे। उनके द्वारा दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button