चुरूताजा खबर

पशुओं से फैलने वाले स्क्रब टाइफेस रोग से एक युवक पॉजिटिव पाया गया

चिकित्सा विभाग व पशु पालन विभाग में मचा हडक़ंप

सादुलपुर, लुदी गांव में पशुओं से फैलने वाले स्क्रब टाइफेस (जानलेवा) रोग से एक युवक पॉजिटिव पाए जाने पर चिकित्सा विभाग व पशु पालन विभाग में हडक़ंप मच गया। दोनों विभागों की टीम गांव लुदी पहुंचकर तुरंत एक्शन लेते हुए एएनएम द्वारा घर सर्वे करके रोगी के आस-पास के 32 घरों को चिह्नित किया व घर-घर पशुओं के रहने की जगह पर कर्मीनाशक दवा का छिडक़ाव किया। हालांकि फिलहाल युवक स्वस्थ है पर रोग आगे ना फैले इसको लेकर दोनों विभाग गांव मे जुटे हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लुदी गांव का प्रवीण बेंगलोर नौकरी करता था। वहां पर बीमार हो गया, इलाज भी लिया मगर ठीक नहीं हो पाया। जिसके बाद 5 जनवरी को युवक जयपुर एसएमएस में भर्ती हो गया जहां पर चिकित्सकों ने प्रवीण का इलाज किया। 7 जनवरी को उक्त जानलेवा रोग पॉजिटिव पाए जाने पर एसएमएस अस्पताल द्वारा चूरू सीएमएचओं को इस मामले की जानकारी दी। मामले को देखते हुए पशु पालन व चिकत्सा विभाग की टीम लुदी पहुंची।

Related Articles

Back to top button