राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2018 के तहत फसली ऋण माफी योजना – 2018 का शुभारंभ जिले में 26 मई को 10 बजे खींवासर ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. खींवासर में किया जायेगा। चूरू सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक लि. चूरू के प्रबंध निदेशक शेरसिंह ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ 26 मई को प्रातः 10 बजे खींवासर में सहकारी ऋण माफी शिविर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, प्रधान ज्योति राठौड़, जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार आतिथि होंगे। बैंक के नोडल ऑफिसर सर्वेश शर्मा ने बताया कि ऋणी किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र हेतु भामाशाह पंजीयन आवश्यक है। बैंक के अध्यक्ष पूर्णाराम गिल ने किसानों से अपील की है कि वे अपने समस्त दस्तावेज समिति में जमा करवाकर ऋण माफी योजनान्तर्गत अधिकाधिक लाभ उठावें।