समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में बालक वर्ग हेतु जिला मुख्यालय, राजगढ, तारानगर, सरदारशहर, सुजानगढ, रतनगढ, रतननगर, सांडवा, छापर, सालासर, भूखरेड़ी, सालासर, छापर, राजलदेसर, सड़ू बड़ी एवं बालिका वर्ग हेतु जिला मुख्यालय स्थित महाविद्यालय कन्या छात्रावास, सावित्री बाई फुले छात्रावास एवं राजगढ़ स्थित सावित्री बाई फूले छात्रावास में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिए 30 जून 2018 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि 30 जून 2018 तक 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, अनाथ, विधवा, परित्यकताओं, बीपीएल आदि को प्रवेश दिया जायेगा। इच्छुक विद्यार्थी राजकीय छात्रावास में प्रवेश लेने हेतु ऑनलाईन आवेदन ेे पोर्टल पर स्वयं या ई-मित्र के माध्यम से कर सकते हैं। छात्रावास में प्रवेशित छात्र/ छात्राओं को निःशुल्क भोजन, वस्त्र आदि तथा कक्षा 12वीं बाद कोटा एवं जयपुर में मेडिकल कोर्स की निशुल्क कोचिग की सुविधा भी देय है।