झुंझुनूताजा खबरराजनीति

समाज को एक माला में पिरोने का काम युवाओं को साथ लेकर करेंगे – जतिन बॉक्सर

सैनी आरक्षण महापंचायत के तत्वधान में हुआ कार्यक्रम

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के झुंझुनू रोड़ पर स्थित गणपति रिसोर्ट में सैनी आरक्षण महापंचायत के तत्वाधान में सैनी समाज की बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन सैनी बॉक्सर हरियाणा, उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा संगठन प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सैनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी, बागोरा सरपंच प्रतिनिधि रमेश सैनी, पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, चिराणा पूर्व सरपंच भुदर मल सैनी, छात्र नेता गौरी शंकर सैनी, पूर्व चेयरमैन रुड़मल सैनी, समाजसेवी समदर पहाड़ीला थे। चेयरमैन रामनिवास सैनी ने 2 अक्टूबर को होने वाली सैनी महापंचायत महासभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। समदर सैनी ने कहा कि सभी समाज के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर 11 सूत्री मांगों पर सरकार पर दबाव बनाकर लागू करवाना चाहिए। गोरी शंकर सैनी ने कहा कि अपने समाज को आरक्षण दिलाने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होकर काम करना पड़ेगा। यदि आरक्षण होता तो हर घर का युवा सरकारी नौकरी में होता। गिदा राम सैनी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को आगे आकर आरक्षण की लड़ाई अपने कंधों पर लेकर लड़नी होगी। चुनाव की राजनीति नहीं करें यहां केवल आरक्षण की बात होनी चाहिए। पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी ने कहा कि सैनी समाज इस आरक्षण की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है, आरक्षण लेकर ही रहेंगे। उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा संगठन प्रदेश अध्यक्ष जोगिंद्र सैनी ने कहा की आरक्षण की लड़ाई केवल राजस्थान में ही नहीं है, अपितु पूरे भारतवर्ष में इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। यह एक व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं होकर पूरे समाज और देश की लड़ाई है। जिसे मजबूती से लड़ने के लिए एक बड़ा सैनी समाज का संगठन तैयार किया जा रहा है। इस दौरान जगदीश सैनी नांगल, ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण सैनी, पार्षद प्रतिनिधि राकेश जमालपुरिया, पार्षद महेंद्र सैनी, जेपी सैनी, योगेंद्र सैनी नांगल, विकास नांगल, मनोज सैनी, किशोर सैनी, दिनेश मिटावां, विकास कुमार, छीतरमल सैनी, दीपक सैनी, उमेश सैनी, अर्जुन लाल सैनी, सहित सूर्यवंशी राष्ट्रीय भागीरथ सेवा समिति के समस्त जिले के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं पूर्व व वर्तमान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button