जिले में दिनांक 14 और 15 जुलाई को आयोजित होने वाली पुलिस कॉन्सटेबल पद की लिखित परीक्षा के सफल संचालन हेतु इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है। संभागीय आयुक्त कार्यालय बीकानेर से जारी आदेश के अनुसार दिनांक 13.07.2018 की रात्रि 11.50 बजे से 14.07.2018 को सायं 5 बजे तक एवं दिनांक 14.07.2018 को रात्रि 11.50 से 15.07.2018 को सायं 5 बजे तक चूरू जिले में इन्टरनेट सेवाओं को अस्थायी तौर से निलम्बित रख गया है। इस आंशिक प्रतिबंधित समयकाल के दौरान लैण्डलाइन एवं मोबाइल फोन पर वॉयसकॉल सुविधा चालू रहेगी। उद्योगो, अस्पतालों और बैंकों की लीज लाइन सेवाएं भी चालू रहेगी। परीक्षा की गोपनियता, पारदर्शिता एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में इस प्रतिबंधित समय में इंटरनेट सेवा प्रदाता कम्पनियों द्वारा दी जाने वाली 2जी, 3जी, 4जी डेटा, एस.एम.एस., एम.एम.एस., व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर सहित अन्य सभी सोशल मीडिया गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।