चुरूताजा खबर

चूरू से शहादत को नमन कार्यक्रम जैसलमेर के लिए बस रवाना

जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने 14 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे जैसलमेर में आयोजित ‘‘शहादत को नमन‘‘ मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट से चूरू जिले के 50 व्यक्तियों सहित राजस्थान रोड़वेज की बस को हरी झण्डी दिखाकर कर रवाना किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने बताया कि बस में शहीद परिवार एवं जिले के आम नागरिकों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि शहादत को नमन कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त को बज्जू (बीकानेर) में राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर मानव श्रृंखला बनाये जाने के लिए चूरू जिले से लगभग 10 हजार व्यक्ति भाग लेंगे। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं बस में रवाना होने वाले व्यक्तियों द्वारा वन्दे मातरम् एवं भारत माता की जय के नारे लगाकर बस को रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, तहसीलदार महीपाल सिंह राजावत, सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक एवं शहर के आम नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button