झुंझुनूताजा खबर

कल होगा अमृता हाट मेले का शुभारम्भ

दोपहर 1 बजे जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल करेंगे शुभारम्भ

झुंझुनू, महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनू की ओर से 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक ‘‘अमृता हाट‘‘ का आयोजन किया जाएगा। अमृता हाट का विधिवत शुभारम्भ 21 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे किया जाएगा, जिसमें जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई, सरस डेयरी के एम.डी. विजयराम मीणा, डेयरी के उप रजिस्ट्रार विनोद रोयल एवं समाजसेवी प्यारेलाल ढूकिया होंगे। विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस बार अमृता हाट मंडावा मोड स्थित सरस डेयरी प्लांट परिसर में प्रातः 11 से रात्रि 10 बजे तक आायोजित होगा। जिसमें विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं की बिक्री की जाएगी।

प्रतिदिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम ः
विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि अमृता हाट में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन 21 दिसम्बर को बज्म ए मौसिकी की तरफ से संगीत संध्या, 22 को डाईट, शिक्षा विभाग की ओर से थिरके कदम बेटियों के संग, 23 को जे.बी. शाह गल्र्स कॉलेज की ओर से एक शाम बेटियों के नाम, 24 को हरीश हिन्दुस्तानी एवं सहयोगी द्वारा लाफ्टर शो, 25 को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से रंगीलो राजस्थान, 26 को आत्माराम एवं सहयोगी की ओर से भजन संध्या, 27 को स्काउट गाईड की ओर से सांस्कृतिक संध्या, 28 को सलीम राजा की ओर से कव्वाली कार्यक्रम, 29 को फतेहपुर टीम की ओर से धमाल चौकड़ी एवं 30 दिसम्बर को सभी स्वयं सहायता समूह की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button