जिले में दर्जनों नवाचार कर चुके एसपी राहुल बारहट को पुलिसकर्मियों ने स्थानान्तरण होने पर अद्भुत विदाई दी गयी। चूरू पुलिस लाइन में मौजुद जवान से लेकर अधिकारियों की जहां एक तरफ आंखे नम थी तो वहीं दुसरी तरफ जश्न का माहौल था। पुलिस लाइन में हुई सम्पर्क सभा के बाद उत्साहित पुलिसकर्मियों ने एसपी राहुल बारहट को घोड़ी पर बिठाया और डीजे की धुन पर थिरकते हुए जुलुस निकाला। जुलुस में शामिल पुलिस अधिकारी और जवान डीजे की धुन पर ऐसे थिरके की एसपी राहुल बारहट भी खुद को रोक नहीं पाये और जवानों के साथ थिरकने लगे। गौरतलब है कि एसपी राहुल ने चूरू जिले में अपने तीन साल के कार्यकाल में दर्जनों ऐसे नवाचार किये जिनके लिए उन्हें याद किया जाता रहेगा। चाहे बात पुलिस कबड्डी लीग के जरिये छह महीनों में 3000 से अधिक पुलिस मित्र बनाने की हो अथवा मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान अंतर्गत एक दिन का वेतन 20 लाख रूपये तथा श्रमदान करके रेगिस्तान में नखलिस्तान के रूप में चर्चित कनाणा जोहड़ के निर्माण का, एसपी राहुल बारहट ने समय-समय पर नवाचार किये। एसपी बारहट ने 25 सदस्यीय टाइगर टीम का भी गठन किया जिसने गैंगस्टर आन्नदपाल के दर्जनों गुर्गों को सलाखों के पीछे पहुंचाया और इसी का आन्नदपाल के एनकाउन्टर में महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिसकर्मियों के हौसला अफजाई के लिए पुलिस गौरव श्री अवार्ड, पुलिसकर्मियों के लिए कमाण्डो राजेश जिम, अपराधों की रोकथाम के लिए व्हाटस ग्रुप तथा अपग्रेडेड साइबर टीम भी बनायी। एसपी राहुल बारहट के इन नवाचारों और टीम भावना का ही नतीजा रहा कि जिले में हुई बड़ी वारदातों का 24 घण्टे में खुलासा होने लगा। पुलिस के जवानों का कहना है कि किसी पुलिस अधिकारी के स्थानान्तरण पर ऐसी ऐतिहासिक विदाई उन्होंने अपने कार्यकाल में कहीं नहीं देखी। इधर चूरू पुलिस को मिली सफलताओं का श्रेय टीम को देते हुए एसपी राहुल बारहट ने इस मौके पर कहा कि कांस्टेबल से लेकर एएसपी तक सभी का योगदान रहा, वारदातों के खुलासे को लेकर पूरी टीम की सोच एक जैसी रही। उन्होंने कहा कि जो भी काम करें वो दिल से करना चाहिए तभी उसका पोजिटिव रिजल्ट आता है।