चूरू, चूरू के मूल निवासी एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही गौरव शर्मा ने देश के अग्रणी तकनीकी संस्थान आईआईटी इंदौर में युवाओं से संवाद किया। गौरव ने “युवा और साहस”, “जीवन विज्ञान” एवं “महिला एंव लिंगानुपात” विषय पर आईआईटीयंस को इंदौर स्थित नालंदा भवन के गार्गी सभागार में इंजीनियर छात्र एवं छात्राओं को विशेष उदबोधन दिया। तीनों ही विषयों पे तकनीकी सत्र के दौरान उन्होंने छात्रों के बहुत से प्रश्नों के उत्तर दिए। इस कार्यक्रम में छात्रों के अलावा विभिन्न प्रॉफेसर्स, व्याख्याता एवं कार्यसमिति के वरिष्ठ सदस्य एवं आईआईटी के डायरेक्टर सुहास एस जोशी की विशेष उपस्थिति रही।