मौके पर एक व्यक्ति की हुई मौत, दूसरे की हालत गंभीर
झुंझुनू शहर से कुछ दूरी पर ही गुढ़ा रोड पर हुआ सड़क हादसा
झुंझुनू, झुंझुनू में एक दुखद सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर होने की सूचना मिल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुढ़ा रोड पर स्थित जायका होटल से ही तीन जने ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर झुंझुनू की तरफ आ रहे थे। लगभग डेढ़ सौ – 200 मीटर की दूरी पर ही गाड़ी अनियंत्रित होने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह लगभग 3:00 बजे की यह घटना है। नजदीक के जायका होटल से ही तीन जने ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर निकले थे कि कुछ मीटर दूरी पर आने पर ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई। सड़क किनारे खड़े हुए कीकर के पेड़ को ध्वस्त करते हुए गाड़ी दीवार में जा घुसी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी का टायर निकल कर दूर जा गिरा। वही मिल रही जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। आज दोपहर तक जैसे जैसे लोगों को सड़क हादसे की जानकारी मिली देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही।