झुंझुनू, यूनाइटेड प्राइवेट क्लिनिक एंड हॉस्पिटल एसोसिएशन ऑफ राजस्थान यानी उपचार के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था राजस्थान जिला शाखा झुंझुनू द्वारा रविवार को सैनी मंदिर स्थित सभागार में डॉ. कमल चंद सैनी का नागरिक अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि संस्था संरक्षक एवं पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी ने डॉ. सैनी के योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसकेएवीएस जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश धूपिया ने शिक्षा का महत्व बताते हुए समाज के लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पीआरओ हिमांशु सिंह, लेखाधिकारी डॉ अनूप सैनी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने शिक्षा और संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए निजी क्षेत्र में भी उद्यमशीलता को बढ़ावा देने की बात कही। विशिष्ट अतिथि कस्टम अधीक्षक रमेश सैनी ने डॉ. कमलचंद सैनी को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत बताया। जलदाय विभाग की अधिशाषी अभियंता ममता सैनी ने डॉ. सैनी को सहज और सरल व्यक्तित्व का धनी बताया। एसकेएवीएस झुन्झुनूं ब्लॉक अध्यक्ष व्याख्याता दलीप सैनी ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। इस दौरान नीट 2023 में चयनित अभ्यर्थियों मयंक सैनी, उत्सव सैनी, सुमित सैनी, गौरव सैनी व एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त होने पर डॉ. सुमित्रा सैनी का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में एसकेएवीएस के प्रवक्ता सूर्य नारायण सैनी, महिला मंत्री व्याख्याता आशा सैनी, उपप्राचार्य अंकिता सैनी, जितेन्द्र सैनी, नन्दलाल सैनी , झुंझुनूं कोचिंग संघ अध्यक्ष संतोष सैनी, सैनी समाज कल्याण संस्था अध्यक्ष घड़सी राम सैनी , बाघ सिंह तोमर ,देवकरण सैनी, शिक्षाविद् छगन लाल धूपिया,पार्षद प्रदीप सैनी, बुधराम सैनी, पार्षद विजय सैनी, पार्षद ताराचंद सैनी, सत्यनारायण सैनी हलकारा,बीएसएनल के से.नि. एजीएम नेकीराम धूपिया, योगाचार्य पवन सैनी, से.नि. पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारका प्रसाद सैनी,दीनदयाल सैनी, विश्वनाथ सैनी आदि सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने डॉ.कमल चंद सैनी का माला, शॉल, साफा, पहना कर अभिनंदन किया। इस दौरान गत दिनों साहित्य अकादमी का सदस्य नियुक्त होने पर पीआरओ हिमांशु का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद महेंद्र शास्त्री बगड़ ने किया।