चुरूताजा खबरपरेशानी

सीजन की मूसलाधार बारिश से शहर हुआ पानी-पानी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में बुधवार देर रात से गुरुवार सुबह 11 बजे तक तेज बारिश का दौर जारी रहा। सीजन की मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। लोग दोपहर तक घरों में घुसे पानी को बाहर निकालते नजर आए। गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 124.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली।बुधवार रात से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे। देर रात करीब दो बजे तक हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। जो बाद में तेज बारिश में बदल गया। बारिश के दौरान वार्ड 41 में स्थित निजी स्कूल की दीवार गिरने से बारिश का पूरा पानी स्कूल में घुस गया। सफेद घंटाघर के पास स्थित दुकानों में भी बारिश का पानी घुसने से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है।

रतनगढ़ शहर के चारों बंजारों में सड़कें पानी से लबालब हो गई रतनगढ़ शहर के वार्ड संख्या 28 मै गई ग्रो में पानी भर गया पानी निकालते नज़र आए, वार्ड नंबर 25 ज्योति पाठशाला विद्यालय के सामने सड़क पर बड़ा खड़ा हो गया उसे वार्ड पार्षद नंदकिशोर भार्गव ने जाकर मोके पर देखा और निरीक्षण कर नगर पालिका से अवगत करवाया उसके बाद में नपालिक के अधिकारीयो ने कहा कि बारिश रूक जाती है तो उसकी रिपेयरिंग करवा देंगे, और नंदकिशोर भार्गव ने कहा कि यह मेरा वार्ड नहीं है कोई बड़ी घटना या दुर्घटना ना हो जाए इसलिए कहा कि इसका काम होना जरूरी है वार्ड मेंबर होना जरूरी नहीं सेव करना ही उसका मेवा है मार्केट में स्थित बेसमेंट में बरसाती पानी घुसने से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। दुकानदार सुबह बारिश के दौरान भी मोटर से पानी को बाहर निकालने में लगे हुए थे।चूरू में तेज बरसात को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार चूरू ब्लॉक के समस्त स्कूलों में गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया। इसके अलावा अन्य ब्लाकों में संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को वहां की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मध्यनजर छुट्टी करने के लिए अधिकृत किया गया।चूरू में हुई तेज बारिश के कारण शहर के अनेक क्षेत्र जलमग्न हो गए। बारिश के कारण जैन मार्केट, पुरानी पोस्ट ऑफिस के सामने, निवारियों का मोहल्ला, रामगढ़िया दरवाजे के पास, सफेद घंटाघर, राजीव मार्केट, पुरानी सब्जीमंडी, झारिया मोरी, भाईजी चैक, सुभाष चैक, गल्स बागला स्कूल, बायज बागला स्कूल, जोहरी सागर के आसपास का क्षेत्र, पंखा चैराहा, आई हास्पिटल के सामने, नया बस स्टैण्ड, नेचर पार्क, भरतिया अस्पताल के सामने, जिला कलेक्ट्रेट, एसीबी ऑफिस के सामने, लोहिया कॉलेज के सामने सहित अनेक क्षेत्रों में बरसाती पानी से रास्ता अवरूद्ध हो गए।

Related Articles

Back to top button