Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू पुलिस ने 25 लाख रुपए के 121 मोबाइल ढूंढ कर वापस मालिकों को सौंपे

झुंझुनू पुलिस आपके साथ आपका मोबाइल आपके हाथ, मोबाइल खोने पर यहां करें रिपोर्ट

झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 25 लाख रुपए के 121 मोबाइल ढूंढ कर वापस मालिकों को सौंपे है। झुंझुनू एसपी राजर्षि ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश के अंतर्गत यह विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें आज 25 लाख रुपए की अनुमानित कीमत के 121 मोबाइल ढूंढ कर वापस उनके मालिकों को सुपुर्द किए गए हैं। वही आपको बता दें कि झुंझुनू में सबसे ज्यादा कोतवाली थाने में मोबाइल की 31 शिकायतें आई थी जिसमें 28 मोबाइल परिवादियों को लौटाए गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बगड़ थाने में 13 शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें 12 मोबाइल परिवादियों को लौटाए गए। मंडावा थाने में 27 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 11 मोबाइल परिवादियों को दिए गए हैं। वहीं सबसे कम ट्रेस करने वाले पुलिस थानों में मुकुंदगढ़ में 30 शिकायत प्राप्त हुई थी सिर्फ पांच मोबाइल की ट्रेस हुए, पिलानी थाने में 22 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमें पांच मोबाइल ही ट्रेस हुए हैं। इस अवसर पर एसपी ने जानकारी देते बताया कि आज के समय में मोबाइल जीवन का अभिन्न अंग बन गया है किसी भी व्यक्ति का मोबाइल गुम होने पर उसे तुरंत ही सीइआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button