चुरूताजा खबर

सरपंच एवं पंच पद के आम चुनाव 2020 तीन चरणों में होंगे

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से

चूरू, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच एवं पंच पद के आम चुनाव 2020 की घोषणा गुरुवार को की गई है। ये चुनाव तीन चरणों में होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि प्रथम चरण के लिए 7 जनवरी 2020 को लोक सूचना जारी होगी एवं 8 जनवरी को सवेरे 10.30 से शाम 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे तथा 9 जनवरी को सवेरे 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन कर अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को मतदान दलों की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी तथा 17 जनवरी को सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तत्काल बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी तथा 18 जनवरी को उप सरपंच का चुनाव होगा। दूसरे चरण के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी एवं 13 जनवरी को सवेरे 10.30 से शाम 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 14 जनवरी को सवेरे 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन कर अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को मतदान दलों की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी तथा 22 जनवरी को सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तत्काल बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी तथा 23 जनवरी को उप सरपंच का चुनाव होगा। तीसरे चरण के लिए 18 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी एवं 20 जनवरी को सवेरे 10.30 से शाम 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 21 जनवरी को सवेरे 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन कर अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को मतदान दलों की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी तथा 29 जनवरी को सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तत्काल बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी तथा 30 जनवरी को उप सरपंच का चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि सरकार की परिसीमन दिनांक 15/16 नवंबर 2019 की अधिसूचना से प्रभावित नहीं होने वाली ग्राम पंचायतों के लिए यह कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अनुसार प्रथम चरण में चूरू जिले की रतनगढ़ पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं 355 वार्ड पंच, सुजानगढ़ पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों के सरपंच व 348 वार्ड पंच, बीदासर की 27 ग्राम पंचायतों के सरपंच व 283 वार्ड पंच पदों के लिए चुनाव होंगे। इसी प्रकार दूसरे चरण में चूरू पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं 325 वार्ड पंच, तारानगर की 27 ग्राम पंचायतों के सरपंच व 305 वार्ड पंच के चुनाव होंगे। इसी प्रकार तीसरे चरण में राजगढ़ की 60 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं 598 वार्ड पंच तथा सरदारशहर की 63 ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं 575 वार्ड पंचों के चुनाव होंगे।

Related Articles

Back to top button