ताजा खबरनीमकाथाना

कलक्टर ने नुक्कड़- चौराहों पर ग्रामीण से की चर्चा : लोकतंत्र में भागीदारी निभाने की अपील

आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर कलक्टर एवं एसपी ने खेतड़ी क्षेत्र का किया दौरा

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन तैयार – जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज

कलेक्टर-एसपी ने पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ निकाला फ्लैग मार्च : लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील

नीमकाथाना, आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने शनिवार को खेतड़ी क्षेत्र का दौरा किया । कलक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों ने खेतड़ी विधानसभा के त्यौदा, बाड़लवास, नयानगर, रामपुरा, मेहाड़ा, टीबा बसई, दंचोली, रामबास, गोरीर, दुधवा, शिमला, कॉपर एवं खेतड़ी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया ।
इस दौरान जिला कलक्टर एवं एसपी ने हरियाणा के सीमावर्ती बसई एवं शिमला चेक पोस्ट का निरीक्षण कर उपस्थित पुलिसकर्मियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए । फ्लैग मार्च के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों के नुक्कड़- चौराहा पर आमजन से चर्चा की एवं आमजन से भय मुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की ।
जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव करवाने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है । खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केंद्रों की पूरी जानकारी हासिल कर उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है वही खेतड़ी का क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा होने के कारण पुलिस की ओर से भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। बॉर्डर एरिया में हर कच्चे पक्के रास्ते पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात कर प्रत्येक वाहनों की गहनता से जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की होने वाली गड़बड़ी को लेकर तुरंत पुलिस को सूचित करने और भय मुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने आमजन को सी-विजील एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार के आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायतें इस एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम मतदाता भयमुक्त होकर मत डाल सकें इसके लिए अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस की पर्याप्त कंपनियां तैनात रहेंगी। इस मौके पर खेतड़ी एसडीएम जयसिंह, डीएसपी सतीश वर्मा सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button