नीमकाथाना, बबाई की श्री अन्नपूर्णा रसोई केंद्र का कलक्टर शरद मेहरा ने निरीक्षण किया। कलक्टर ने केंद्र में कार्यरत कार्मिकों को भोजन थाली की गुणवत्ता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ साथ रसोई में कार्यरत कार्मिकों के नाम रसोई के बहार लिखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने साप्ताहिक मेनू, टोकन व्यवस्था पेयजल व्यवस्था, किचन व मेस का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।
कलक्टर शरद मेहरा ने कहा कि सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस रसोई केंद्र की शुरुआत की है। इसमें जरूरतमंद लोगों को गुणवत्ता युक्त खाना मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद् के एसीओ मुरारी लाल शर्मा भी साथ रहे।