दस दिवसीय होगा सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन
उदयपुरवाटी, क्षेत्र के निकटवर्ती शाकंभरी दरबार में सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन होगा। जिससे देश में शांति, सभी भक्तो की मनोकामन को पूर्ण करने हेतु किया जा रहा है। यह महायज्ञ भाग्य उदय करने वाला है।जिसकी लालिमा में सर्व विकार नष्ट होकर जीवन कांतिमय एवं ओजपूर्ण बनता है। महायज्ञ के भूमि पूजन कार्यक्रम में महंत दयानाथ महाराज शाकंभरी माता मंदिर सकरायधाम, अग्र पीठाधीश्वर राघवाचार्य वेदांती जानकी नाथ जी का बड़ा मंदिर रेवासा, अवधेशाचार्य महाराज सूर्य मंदिर लोहगर्ल, चेतन नाथ महाराज सिद्धेश्वर आश्रम मुकंदगद, महंत जीत नाथ महाराज डूंडलोद, आचार्य पंडित विक्रम शास्त्री (यागिक) श्रीमाधोपुर, पंडित आदित्य शर्मा रेवासाधाम आदि की उपस्थिति में संपन्न होगा। इस महायज्ञ के लिए समिति के द्वारा सभी तैयारीया शुरू कर दी गई है। समिति के कोषाध्यक्ष संदीप रामूका ने बताया कि आयोजन को लेकर मैया के भक्तो और कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क किया जा रहा है।