झुंझुनू, मृत राज्य कर्मचारी, शहीद आश्रितों को कनिष्ठ सहायक एवं समकक्ष पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। इसके लिए गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल जे.पी. जानू राउमावि में कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा आयोजित की गई। अति. जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि परीक्षा में कुल 68 अभ्यर्थी का रजिस्टे्रशन हुआ, एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। परीक्षा में कुल 13 परीक्षार्थी उर्तीण हुए, जिनके रोल नम्बर 723, 727, 740, 759, 763, 767, 768, 769, 771, 774, 777, 778, 786 हैं। जिला कलक्टर कार्यालय से घोषित परीक्षा को ही अधिकृत माना जाएगा।