झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

अव्वल रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया

दीपोत्सव पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में

बगड़, राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में दीपोत्सव पर्व पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला महासचिव योगेन्द्र सिंह कालपहाङी थे। अध्यक्षता विद्यालय निदेशक शिक्षाविद् महेन्द्र शास्त्री ने की। जीडीएएल रूंगटा उच्च माध्यमिक आदर्शनगर के प्रधानाचार्य डाॅ रमाकान्त शर्मा,व्यवस्थापक सुनीता सैनी ,प्र अ श्रीराम सैनी,महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के संरक्षक सतीश सैनी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। व अ अनिता सैनी,कान्ता सैनी, प्रजापति चन्द्रिका,प्रमिल कुमार,दयाशंकर सैन ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में पायल,प्रियंका व प्रीति आल्हा की टीम प्रथम रही। म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता में किशन जांगिङ प्रथम,सचिन जांगिङ द्वितीय,अनिश सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जलेबी दौङ प्रतियोगिता में प्रथम सुमित शर्मा,द्वितीय मोहित,दिव्यांश सैनी तृतीय रहा। एकाभिनय में अंशुल सैनी प्रथम,प्रियांशु द्वितीय,मयंक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में पायल सैनी प्रथम,प्रियंका द्वितीय,प्रीति तृतीय रही। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पीरामल गेट,सुपर मार्केट,पीरामल अस्पताल तक तथा जितेन्द्र राव द्वार तक आम रास्तों की सफाई की गई। जिसमें सराहनीय सफाई कार्य करने वाली दीपिका सैनी,नैनिता सैनी व विकास सामरिया का विशेष सम्मान किया गया सांथ हीं प्रभारी अध्यापिका चन्द्रिका व कमला सैनी का भी विशेष सम्मान किया गया। आशु भाषण प्रतियोगिता में किशन जांगिङ प्रथम,बलराम जांगिङ द्वितीय,करणी सिंह राठौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा कक्ष सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा 10 अ ने प्रथम,कक्षा 7 अ तथा 10 ब ने संयुक्त रूप से द्वितीय,9 अ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। अपने उद्बोधन में अतिथियों ने कहा कि दीपावली पंच पर्व के रूप में पूरे देश में हर्षोल्लास ने अनादि काल से मनाया जाता रहा है। धनतेरस,नरक चतुर्दशी,दीपावली,गोवर्धन पूजा और भैया दूज को मिलाकर पांच दिवसीय पर्व हमें आपसी भाईचारा,प्रेम,सौहार्द्र व भारतीय पुरातन संस्कृति का बखूबी ज्ञान कराते हैं। प्राथमिक विद्यालय की निबन्ध प्रतियोगिता में प्रियांशी बुडानियां प्रथम रही। कुर्सी दौङ में पंकज सैनी प्रथम,चम्मच दौङ में दीपिका बुन्देला प्रथम,गुब्बारा फुलाओ प्रतियोगिता में सपना प्रथम व जलेबी दौङ में प्रिंस बुन्देला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक आर डी सैनी ने किया तथा आभार व धन्यवाद श्री राम सैनी ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक महेन्द्र सैनी,विद्याधर झाझङिया,घीसाराम सैनी,बबीता,कमला,बाबूलाल सैनी,सुशीला चौधरी,राधेश्याम,सुलौचना,नीलम शर्मा,मीना,अंजू टेलर,निर्मला सैनी,सरिता आल्हा,सुलोचना,लीलाधर,सुनील,गजेन्द्र भाम्बू,राकेश लाम्बा,रमेश महला,बिमला सैनी,बंटी सैनी,हरीश सहित विद्यालय स्टाफ,बस चालक -परिचालक व छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button