कॉंग्रेस पार्टी का होली स्नेह मिलन समारोह एवं सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
ग्राम पंचायत कोटड़ी धायलान में
खण्डेला, [अरविन्द कुमार ] खण्डेला विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटड़ी धायलान में कॉंग्रेस पार्टी ने होली स्नेह मिलन समारोह एवं सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अन्य पार्टी के कार्यकताओ ने पीसीसी सदस्य सुभाष मील के नेतृत्व में कॉंग्रेस पार्टी ज्वाइन की। कॉंग्रेस पार्टी में नए कार्यकर्ताओ का माला पहनाकर स्वागत किया गया। पीसीसी सदस्य सुभाष मील ने कहा कि सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने आज कॉंग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। जिससे कोंग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। दो महीने बाद पंचायती राज चुनाव आने वाले हैं। विधानसभा चुनावों को करीब डेढ़ साल हो गए हैं। कोई नेता आएगा और बोलेगा की हमारे घर के सदस्य को प्रधान बनाना चाहते हैं उसके लिए मत दे। खण्डेला की जनता ने मुझे 45000 हजार मत दिए थे । हमेशा उन सब का आभारी रहूंगा। राजनीति में अब वंशवाद नही चलेगा। इसी गांव से मंच के माध्यम से घोषणा की थी मेरे परिवार से कोई प्रधान का चुनाव नही लड़ेगा आज भी उसी बात पर है। योग्य कार्यकर्ता को मौका मिलना चाहिए। आने वाले समय मे नए लोगों को मौका मिलेगा। खण्डेला विधानसभा में सिर्फ दो नेता वंशवाद की राजनीति कर रहे हैं। खण्डेला के विधायक ने विधानसभा में एक सवाल तक नही उठाया। खण्डेला का यह दुर्भाग्य है। पंचायतीराज चुनाव खण्डेला विधानसभा के लिए ऐतिहासिक चुनाव होगा। सता और ताकत जनता के पास है। दोनों नेताओ को जनता की सेवा से कोई मतलब नही है। कार्यकताओ को निराश ओर हताश होने की जरूरत नही है। समारोह में उपस्थित अन्य वक्ताओ ने अपने विचार विमर्श किये। श्रीकल्याण महाविद्यालय के पूर्व छात्रनेता सुभाष बाजिया ने कहा कि क्षेत्र के दो नेताओं ने इस कार्यक्रम को विफल करने की कोशिश की थी। राजनीति में युवाओं को मौका मिलना चाहिए । इस अवसर पर सिकन्दर धायल,पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ रामदेव सिंह खैरवा, कॉंग्रेस महिला जिलाध्यक्ष पूर्ण कंवर,माधुराम, जगन कुमार, भेरूराम बाजिया,सागरमल बाजिया, झाबरमल बाजिया, सागरमल, सुरेश मील, तुलसीराम धायल,भजन धायल, रविन्द्र मीणा, सहित अनेक पार्टी के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।