अधिकारियों-कर्मचारियों ने एसडीएम उगमसिंह राजपुरोहित तथा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लक्ष्मण सिंह चौधरी का किया अभिनंदन
चूरू, जिला कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुए कार्यक्रम के दौरान एसडीएम उगम सिंह राजपुरोहित तथा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लक्ष्मण सिंह चौधरी का उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया। अधिकारियों, कर्मचारियों ने साफा, शॉल, श्रीफल एवं माल्यार्पण से राजपुरोहित एवं चौधरी का सम्मान किया। इस मौके पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि एक कार्मिक के सफल कार्यकाल में कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और सौम्य स्वभाव ही उसकी पहचान बनता है। इस पहचान की बदौलत इंसान हर जगह आदर और सम्मान प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी उगमसिंह राजपुरोहित व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लक्ष्मण सिंह चौधरी के साथ कार्यानुभव श्रेष्ठ रहा है। इन्होंने राजकार्य में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका के साथ प्रभावी छाप छोड़ी है। चुनाव और महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग शिविरों संबंधित कार्यों के साथ सभी क्षेत्रों में संपादित कार्यों का जिले को अभूतपूर्व लाभ मिला है।
सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल ने कहा कि चौधरी एवं राजपुरोहित के अनुभवों का जिले को भरपूर लाभ मिला है। दोनों ही अधिकारियों की संवेदनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा, विनम्रता, सहजता एवं सरलता प्रेरणादायी है। इस मौके पर तहसीलदार धीरज झाझड़िया ने कहा कि सहकर्मियों के बेहतरीन मार्गदर्शन व श्रेष्ठ राजकार्य का जिले में उत्कृष्ट योगदान रहा है। सहकार्मिकों की संवेदनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा, दूरगामी सोच व सकारात्मकता से चुनाव कार्यक्रमों व शिविरों में जिले के नागरिकों को बहुत ही लाभ मिला है और सफल कार्यकाल से बहुत सीखने को मिला है।
सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय ने कहा कि शांत और सरल स्वभाव के धनी सहकर्मियों ने अपने संवेदनशीलता व सहयोग से मार्गदर्शन किया। जिले के निवासियों को चुनावी कार्यक्रमों और प्रशासन गांवों के संग अभियान व मंहगाई राहत कैम्पों में अधिकारियों की संवेदनशीलता देखने को मिली। हम सभी इनके सुखद अनुभवों से लाभ उठाएंगे। नायब तहसीलदार महेन्द्र गहलोत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उपखंड अधिकारी उगमसिंह राजपुरोहित व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लक्ष्मण सिंह चौधरी ने जिले में मिले स्नेह और सहयोग के लिए सभी का आभार जताया और कहा कि जिले में सभी के सम्मिलित प्रयासों से सुखद अनुभव हुए और कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा कर पाए।
इस मौके पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ, प्रशिक्षु आईएएस एवं लोक सेवाएं सहायक निदेशक सक्षम गोयल, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, अतिरिक्त कोषाधिकारी देवेन्द्र सिंह, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, नायब तहसीलदार महेन्द्र गहलोत, एपीआरओ मनीष कुमार, ओएस प्रवीण कुल्हरी, निजी सहायक सुरेश कुमार, सूचना सहायक संदीप, महेन्द्र, रीडर विजेन्द्र सिंह, अशोक, उपेन्द्र, सचिन पूनियां, ऋतुराज, सुमन मोठसरा, गजेन्द्रसिंह, भीखसिंह, सत्यनारायण सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मालम सिंह, सचिन सिंह, कमलेश सिंह, संदेश सिंह सहित उपखंड अधिकारी के परिवारजन, मीडियाकर्मियों व उपस्थितों ने उपखंड अधिकारी उगमसिंह राजपुरोहित व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लक्ष्मण सिंह चौधरी के दीर्घायु होने व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ओएस प्रवीण कुल्हरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन एपीआरओ मनीष कुमार ने किया।