ताजा खबरसीकर

कंज्यूमर केयर अभियानः पांच दिन में 40 प्रकरण दर्ज, वसूली 52500 रुपए राशि

सीकर, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के स्पष्ट निर्देश है कि दीपावली के मद्देनजर प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिले तथा मिलावट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हो। इसके मद्देनजर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलात विभाग द्वारा राज्यव्यापी कंज्यूमर केयर अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के दौरान उपभोका हित संरक्षण एवं हितों के प्रति जागरुकता, मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद इत्यादि के साथ डिब्बा नहीं तौलने, कम माप-तौल एवं पैकेजिंग नियमों में निर्धारित मापदंडों के तहत बिक्री नहीं करने जैसे कुव्यवहारों की रोकथाम की सुनिश्चितता की जा रही है।

जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया की कंज्यूमर केयर अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के चार प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही कर जुर्माने के तहत 7 हजार रूपए की राशि वसूल की गई। अभियान के तहत पांच दिनों में अब तक विभित्र धाराओं में 40 प्रकरण दर्ज किए जाकर कुल 52500 रुपए की राशि वसूल कर राजकोष में जमा करवाई गई है। रसद अधिकारी शर्मा ने समस्त प्रवर्तन निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे कार्रवाई लगातार जारी करना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button