रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन प्रस्ताव सत्र के साथ ही सम्मेलन का विधिवत समापन किया गया और सम्मेलन के ध्वज को अगले सम्मेलन के लिए सरदारशहर को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया की अध्यक्षता में आयोजित हुए सम्मेलन के पहले दिन के सत्र की समीक्षा करते हुए प्रस्ताव सत्र के लिए जिला मंत्री वेदपाल मलिक ने उद्धघाटन सत्र की शुरुआत करते हुए बैठक का एजेंडा सदन के सामने रखा। बैठक में विभिन्न ब्लाकों से शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षक समुदाय और विशेष रूप से महिला शिक्षकों के खिलाफ दिए गए अभद्र बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव परित किया और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त किए जाने की मांग की। बैठक में वर्षों से लंबित तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण अविलंब करने,स्थाई और पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाई जाने, संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने, निजीकरण को बढ़ावा देने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति की समीक्षा करने, बकाया डीपीसी अविलंब करने, शारीरिक शिक्षा हेतु निशुल्क पाठ्य पुस्तक जारी करने, 2008 की शिक्षक भर्ती की वेतन विसंगति दूर करने ,कंप्यूटर अनुदेशकों को शिक्षकों के समान वेतनमान और शिक्षक पदनाम देने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती अविलंब किए जाने,नव क्रमोन्नत विद्यालयों में सभी प्रकार के पद सृजित किए जाने , डीपीसी फोरगो के बाद एसीपी किए जाने सहित विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा के ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल जाखड़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। बैठक को प्रदेश संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण ,प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य खिंवाराम ख्यालिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,गोपीचंद खीचड़, संरक्षण साथी ओमप्रकाश मुहाल, जिला संयोजक सुरेंद्र सीगड़,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल मुंदलिया, जिला प्रवक्ता गौरीशंकर सिहाग, ब्लॉक सभाध्यक्ष रामचंद्र ऐचरा, उप सभाध्यक्ष मनमोहन दान चारण,राजगढ़ मंत्री संजय खीचड़,जिला प्रचार मंत्री अमरचंद सांडेला, अमरदीप, संयोजक बजरंग लाल बिस्सु,मुकेश कुमार सैनी,प्रताप आचार्य,महेंद्र सिंह शेखावत, सिराज अहमद कुरेशी,बाबूलाल तुनगरिया,राजेंद्र कुमार, रूपेश चौधरी आदि ने उद्बोधित किया। ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल पूनिया और ब्लॉक मंत्री भोजराज शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। कार्यक्रम के समापन पर आगामी सत्र के लिए उपशाखा सरदारशहर को जिला सम्मेलन के लिए सौंपा गया।