चुरूताजा खबर

अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखें – सत्यानी

Avertisement

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने खनन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में दिए निर्देश

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बुधवार को जिला कलक्टर कक्ष में खनन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों पर निगरानी रखें और कार्यवाही जारी रखें। जिले के खनन क्षेत्रों की नियमित जांच व मॉनीटरिंग करें तथा अवैध खनन व परिवहन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग, पुलिस, वन, राजस्व व परिवहन विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से मिशन मोड में कार्य करें। संबंधित विभाग निर्धारित किए गए राजस्व सहित अन्य लक्ष्यों को समय पर पूरा करें तथा अधिकतम आउटपुट के लिए टीम व संसाधनों का प्रबंधित ढंग से उपयोग करें।

सहायक खनि अभियन्ता नौरंगलाल मेघवाल ने बताया कि जिले में अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरूद्ध इस वित्तीय वर्ष में अब तक 22 प्रकरण बनाए जाकर 2 एफआईआर दर्ज करवाई गई तथा 22.73 लाख रुपए वसूल किए गए हैं। इसी प्रकार 11 जून से 25 जून तक बजरी व अन्य खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के अन्तर्गत कुल 7 प्रकरण बनाये जाकर शास्ति राशि 5.84 लाख रुपए वसूल की गई। विभाग द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उन्होंने सभी बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की।
जिला कलक्टर सत्यानी ने इस दौरान आय लक्ष्य व प्राप्तियों, खनिजवार स्वीकृत खनन पट्टे व परमिट, पट्टे के रिन्यूअल, चालान, स्वीकृत ईआरसीसी ठेका, अवैध खनन के संभावित क्षेत्रों, वन भूमि में प्लॉट डेलिनिएशन, खनिजवार अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण सहित बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी ओमसिंह शेखावत, सुजानगढ़ जिला परिवहन अधिकारी विनोद कुमार, एडीपीआर कुमार अजय, वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी दीपचन्द यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button