डिवाइडर पर कट लगाने और बस स्टैंड की मांग
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर के जयपुरिया पटा गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने चूरू-सादुलपुर सड़क मार्ग पर जाम लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया। करीब आधे घंटे तक हाईवे जाम रहने से लोगों को परेशानी हुई।दरअसल, सादुलपुर से चूरू सड़क मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। ग्रामीण जयपुरिया पट्टा गांव के सड़क मार्ग पर मुख्य रोड डिवाइडर में कट लगाने और बस स्टैंड स्वीकृत करने की मांग को लेकर दोपहर 12 बजे विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हाईवे पर को जाम कर दिया।सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की। करीब आधे घंटे तक हाईवे के दोनों तरफ जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर करीब 12.30 बजे मामला शांत हुआ। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया।ग्रामीणों का कहना है कि जयपुरिया पट्टा का मैन रास्ता जाता है, जो गांव मुन्दीताल, देवीपुरा, कालोडी, कालाना ताल, डोकवा, आदि गांवों को जोड़ता है। इस रास्ते पर रेलवे लाईन अंडर ब्रिज स्वीकृत है। मुख्य रोड एन एच 52 से ग्राम जयपरिया/3/24 मुख्य रोड़ से ग्राम जयपुरिया पट्टा की दूरी लगभग 1.5 किलोमीटर है। ग्रामीणों ने कहा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप चुके है।