रतनगढ़ पुलिस ने चार व राजलदेसर पुलिस ने पकड़े 5 चोर
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ व राजलदेसर पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकरणों में 9 चोरों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से आठ को पुलिस रिमांड पर तथा एक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामले के अनुसार राजलदेसर पुलिस थाना में नगरपालिका ईओ तौफीक खान ने कस्बे के बिजली खंभों पर लगाई गई 150 स्ट्रीट लाइटों की चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दसूसर निवासी महेंद्र जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्ट्रीट लाइट बरामद की गई है। वहीं घरों एवं मंदिरों में चोरी करने वाले महेंद्र, दीपक, बच्चू सिंह व कालवा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 13 मार्च 2024 को गांव भरपालसर स्थित एक घर में घुसकर 25 हजार रुपए नकदी व सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी की थी, जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से चारों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रतनगढ़ पुलिस ने चलती बस से एक महिला के बैग में रखे करीब 135 ग्राम सोने और तीन सौ ग्राम चांदी के गहने चोरी होने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हरियाणा निवासी 34 वर्षीय विनोद सांसी, 38 वर्षीय शमशेर सांसी, 31 वर्षीय कुलदीप सांसी तथा 37 वर्षीय सुनील सांसी को गिरफ्तार किया था, जिन्हें आज फिर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया गया है।