चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में नशा निषेध दिवस मनाया

Avertisement

झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में आज नशा निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि नशा निषेध दिवस का मुख्य उद्येश्य युवाओं को नशे से बचाना है, आज देश में नशे की वजह से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा हैं। अतः इसके प्रति युवाओं व आम नागरिकों को जागरूक करना जरूरी है। डॉ. उमराव कुल्हरी, गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ ने बताया कि नशीली दवाओं के गैर कानूनी इस्तेमाल और अवैध तस्करी को रोकना जरूरी है ताकि देश का युवा स्वस्थ रहें। डॉ. नारायण दास, सीनीयर फीजिशियन ने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर देश के प्रत्येक नागरीक को इससे होने वाले कुप्रभाव व दुष्परिणाम के बारे में सचेत करना है डॉ महेन्द्र, हडडी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरीक को नशा मुक्ति में अहम भूमिका निभानी चाहिये ताकि देश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ हो, स्वस्थ व्यक्ति ही स्वार्णिम भारत विकसीत भारत का सपना साकार कर सकता है। डॉ. अमित चौधरी सर्जन ने भी नशा मुक्ति पर प्रकाश डाला एवं समस्त नर्सिंग कर्मियों को नशा ना करने की शपथ दिलवायी।

Related Articles

Back to top button