चुरूताजा खबरशिक्षा

तोलियासर गांव बना नवाचारों की मिशाल

बेटियां बनवाएंगी स्वर्गीय पिता की स्मृति में विद्यालय में कक्षाकक्ष

तोलियासर, जब कोई प्रेरित करने वाला हो तो सामाजिक कुरीतियों को त्यागकर उस धन को सद्कार्यों में भी लगाया जा सकता है। राउमावि तोलियासर के प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल द्वारा चलाये जा रहे मेरा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय अभियान के तहत गांव में मृत्यु भोज जैसी कुरुति को त्याग कर शिक्षा के लिए दान की प्रवृति बढ़ रही है। इसी क्रम में शिक्षाविद सेवानिवृत प्रधानाचार्य जैसराज ढाका की पुत्रियां विमला थालोर निवासी बगड़ी,लक्ष्मणगढ़ व पुष्पा कुलहरी निवासी स्वामी की ढाणी,लक्ष्मणगढ़ ने राउमावि तोलियासर में उपस्थित होकर अपने पिता की स्मृति में कुछ धनराशि देने का प्रस्ताव रखा। प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने प्रेरित किया कि आप स्वर्गीय ढाकाजी की पुण्य स्मृति में एक कक्षाकक्ष बनवाएं तो अच्छा रहेगा। दोनों पुत्रियों व उनके साथ आये उनके पति प्रेमसुख थालोर व हरिसिंह कुलहरी ने तत्काल सहमति प्रदान कर दी। इस बाबत तय राशि 321000 रुपये ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से विद्यालय के खाते में जमा करवा दिए।भामाशाह परिवार ने प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल को सहमति पत्र भेंट किया। इस अवसर पर भँवरलाल प्रजापत,बुधर मल रौलन,रिछपाल सारण,मूलचन्द टेलर भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रेरित करने पर इस विद्यालय में पिछले दो माह में ही अपने माता,पिता की स्मृति में बनवाया जाने वाला यह चौथा कक्षाकक्ष होगा।

Related Articles

Back to top button