झुंझुनूताजा खबर

क्या झुंझुनू की सीट को लेकर डरी हुई है कांग्रेस ?

दो बार आ चुके है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

क्या झुंझुनू लोकसभा की सीट को लेकर डरी हुई है कांग्रेस ? लगता तो कुछ ऐसा ही है जिस तरीके से एक ही लोकसभा क्षेत्र के अंदर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो बार दौरा कर चुके हैं और दूसरी बार डिप्टी सीएम सचिन पायलट उनके साथ हैं। ऐसे में जन चर्चाएँ जोरों पर है कि कांग्रेस का प्रदेश में एकमात्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही प्रचार के लिए बड़ा चेहरा है जिनकी हर जगह मांग बनी हुई है वही झुंझुनू लोक सभा क्षेत्र में प्रचार के लिए वे दो बार आ चुके है। जबकि उनको पूरा प्रदेश तो देखना है ही साथ में दिल्ली हाईकमान भी उनको बार बार याद कर लेता है, बावजूद इसके अशोक गहलोत झुंझुनू में दो बार आ चुके है। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रदेश कांग्रेस में झुंझुनू की सीट के जीतने पर संशय बना हुआ है, जिसका एक कारण कांग्रेस के कुनबे में कलह को भी माना जा रहा है। गौरतलब है कि झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता था लेकिन पिछले 2014 के चुनाव में सांसद संतोष अहलावत ने कांग्रेस की राजबाला को यहां पर पटकनी दी थी। उसके बाद से लगता है कि कांग्रेस दूध की जली होने के कारण छाछ को भी फूक फूक कर पी रही है। कांग्रेस का नेतृत्व डरा हुआ लगता है कि इस बार आपसी खींचतान के चलते पार्टी अपनी परंपरागत सीट को ना खो दे। वही एक बार जीत का स्वाद चख चुकी भाजपा नरेंद्र मोदी के नाम के सहारे आश्वस्त नजर आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button