झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

रोजगार कार्यालय झुंझुनू और जेजेटी विश्वविद्यालय ने किया सहयोग स्थापित


झुंझुनू, श्री जेजेटी विश्वविद्यालय गुणवतापूर्ण शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं उद्यमिता विकास, कौशल प्रदान करने के साथ-साथ इस क्षेत्र के शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाने में भी प्रयासरत है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय ने जिला रोजगार कार्यालय, झुंझुनू से सहयोग हेतु समन्वय किया है। जिससे जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट हेतु आने वाली विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों का लाभ श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के छात्र भी उठा सकेंगे। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने कहा कि जिला रोजगार कार्यालय के साथ मिलकर समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलों का आयोजन उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय झुंझुनू द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में भी होगा, जिससे विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें भी लाभ ले सकेंगे। इस अवसर पर दयानन्द यादव जिला रोजगार अधिकारी झुंझुनू ने बताया कि इससे श्री जेजेटी विश्वविद्यालय एक मॉडल केरियर सेन्टर बनकर उभरेगा जिससे यहां के विद्यार्थियों के साथ ही इस क्षेत्र विशेष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के सुअवसर प्राप्त होंगे एवं प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी अभ्यर्थी कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बालकृष्ण टीबड़ेवाला ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं रोजगार कार्यालय के सम्मिलित प्रयासों से इस क्षेत्र के छात्र-छात्रायें अपने व्यक्तित्व विकास, कौशल सुधार, तकनीकी सहायता, अपने ज्ञान में वृद्धि और विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के साथ उचित प्लेसमेंट की सुविधाओं को भी प्राप्त कर सकेंगे। विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. मधु गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में श्री जेजेटी विश्वविद्यालय अपने यहां विभिन्न रोजगारोनुमुखी पाठ्यक्रमों को संचालित कर रहा है साथ ही राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, विभिन्न कार्यशालायें आदि का आयोजन भी समय-समय पर करता रहता है, इससे इस क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय ज्ञान के एक उत्कृष्टता केन्द्र के रुप में स्थापित हो गया हैै। विश्वविद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंजू सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी एवं कहा कि विश्वविद्यालय इस तरह के आपसी सहयोग हेतु प्रयास अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी करेगा। हैड एच.आर. डॉ. महेश सिंह राजपूत ने बताया कि विश्वविद्यालय से विभिन्न कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को शत् प्रतिशत रोजगार प्रदान करवाने हेतु विश्वविद्यालय निरन्तर रुप प्रयासरत है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. अजित कस्वां एवं डॉ. अमन गुप्ता तथा सहायक कुलसचिव डॉ. इकराम कुरैशी ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों एवं सभी छात्र-छात्राओं को इस हेतु बधाई दी और उन्हें इन ऐसे कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सक्रिय देने हेतु प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button