ताजा खबरनीमकाथाना

नगर पालिका के साधारण सभा की बैठक में पार्षदों ने किया हंगामा

बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर पार्षदों ने लगाया आरोप

उदयपुरवाटी, नगर पालिका की साधारण सभा शुक्रवार को आयोजित हुई। साधारण सभा की बैठक में 4 साल पूर्ण होने पर पालिका परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई। पालिका क्षेत्र में 4 साल में करवाए गए विकास कार्यों एवं उपलब्धियां को बैनर लगाकर प्रदर्शित किया गया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने विकास कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं पूर्व पालिका अध्यक्ष रुड़मल सैनी, नेता प्रतिपक्ष विश्वेश्वर लाल सैनी, पार्षद शीशपाल सैनी, पार्षद श्यामाराम सैनी ने ईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव को डीएलबी डायरेक्टर तक ले जाने की मांग की है। बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर बैठक में हंगामा हुआ। पार्षदों ने पालिका के अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा। पर पार्षदों का कहना है कि बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाया गया है यदि वह नगर पालिका की जमीन थी तो अग्रवाल समाज द्वारा चारदीवारी क्यों निकल गई। वहां पर मौजूद लोगों की दुकानों को हटाया गया यदि यह नगर पालिका की जमीन थी तो वहां से अतिक्रमण हटाकर अग्रवाल समाज को कब्जा क्यों दिलाया गया। इस मामले में गहनता से जांच की जाए। साधारण सभा की बैठक में पार्षद राजेंद्र ढ़ेनवाल, राजेंद्र मारवाल, अब्दुल अज़ीज़ कच्छावा, राधेश्याम रचेता, संदीप सोनी, घनश्याम स्वामी, दिनेश सैनी, उमेश कुमार कुमावत, तेजस छींपा, माहिर खान, अजय सिंह, गोविंद वाल्मीकि, मधु सैनी, ललिता सैनी, संतोष जांगिड़ सहित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button