खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

जेजेटी युनिवर्सिटी में 30 मार्च से 8 अप्रैल तक क्रिकेट चैंपियनशिप

ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट में देश की दिग्गज टीमें होंगी आमने-सामने

झुंझुनूं, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ और श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के खेल मैदान में 30 मार्च से ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जाएगा। इस चैंपियनशिप में देश के आठ जोन की पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाली युनिवर्सिटी की टीमें आमने-सामने होंगी। चैंपियनशिप के दौरान पहले लीग व इसके बाद नाॅक आउट मुकाबले होंगे।
जानकारी देते हुए युनिवर्सिटी के प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल विशिष्ट सेवा मेडल सत्यपाल सिंह कटेवा होंगे तथा अध्यक्षता जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबडेवाला करेंगे उन्होंने बताया कि युनिवर्सिटी कैंपस में 30 मार्च से 8 अप्रैल तक ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप (पुरूष वर्ग) का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप में देश के आठ जोन की 16 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें 4 पूल में जगह दी गई है। हर जोन में पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें पहले लीग मुकाबले खेलेंगी और इसके बाद नाॅक आउट में जगह बनाने वाली टीमें चैंपियनशिप जीतने के मकसद से मैदान में उतरेंगी।

युनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ ढुल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में उत्तर क्षेत्र से लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी फगवाडा व हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी, उत्तर पश्चिम जोन से श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं व पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर, पूर्व जोन से कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नालाॅजी भुवनेश्वर व संभलपुर युनिवर्सिटी संभलपुर, दक्षिण जोन से त्रिपुरा युनिवर्सिटी अगरतला व हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाॅजी एंड सांइस चेन्नई, पश्चिम क्षेत्र से कवयित्री बहिनाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र युनिवर्सिटी जलगांव व सौराष्ट्र युनिवर्सिटी राजकोट, मध्य क्षेत्र से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल युनिवर्सिटी जौनपुर व छत्रपति साहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर व उत्तर पूर्व क्षेत्र से अन्ना युनिवर्सिटी चेन्नई व गोवाहाटी युनिवर्सिटी गोवाहाटी, दक्षिण पूर्व क्षेत्र की क्वालीफायर एक व क्वालीफायर दो टीम भागीदारी करेंगी। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप के दौरान प्रतिदिन चार मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक ड्यूटी लगाई जा चुकी हैं। इस अवसर पर युनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डाॅ अजीत कुमार व खेल बोर्ड सचिव व चैंपियनशिप के आयोजन सचिव डाॅ अरूण कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button