कांग्रेस की टिकट को लेकर बोले जनता तय करेगी किस को मिलेगी टिकट
विकास के नाम पर होगी कांग्रेस सरकार रिपीट
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] श्रीमाधोपुर विधानसभा के अजीतगढ़ में रविवार को कांग्रेस का किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ। किसान सम्मेलन को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सम्बोधित किया। किसान सम्मेलन में सचिन पायलट ने एकजुटता का संदेश दिया तथा अमर्यादित भाषा के प्रयोग करने वालो पर तंज भी कसा और कहा कि किसी को भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए जो बाद में पछतावा हो। पायलट ने कहा कि वे जब वे पूर्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे पूरे राजस्थान में प्रचार प्रसार किया था, जिससे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। और अब फिर से चुनाव सामने है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम भी तय करेंगे.भाजपा को जनता ने वोट दिया और केंद्र में दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, लेकिन महंगाई से हर वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है.भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है.भाजपा ने सदन व सदन के बाहर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभायी है.जब दिसंबर में चुनाव होंगे तो इनको पता चल जाएगा.राजस्थान में 5 साल कांग्रेस और 5 साल भाजपा की सरकार रहती है,लेकिन इस बार यह मिथक टूट जाएगा और फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.मंच से पायलट ने सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी का गुणगान किया। कांग्रेस की टिकट को लेकर सचिन पायलट ने कहा जनता तय करेगी किसको मिलेगी टिकट।
वहीं उन्होंने ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का होगा। जब राजस्थान में 163 विधायक तथा 25 सांसद केन्द्र में पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार थी तब प्रदेशाध्यक्ष रहतें हुए हमनें जमकर विपक्ष का सामना किया और 2018 में कांग्रेस की सरकार बनाने में कामयाब हुए। वहीं टिकट को लेकर कहा कि टिकट मिलने की प्रक्रिया होती है । वहीं सहप्रभारी काजीनिजामुद्दीन ने प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला और कहा कि 56 इंच का सीना नहीं दिल चाहिए। सरकार ने साढ़े नौ साल में कोई विकास कार्य नहीं किया। विधायक दिपेंद्र सिंह शेखावत ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का लेखा जोखा जनता के सामने बताया। और कहां लोग धनबल के आधार पर टिकट की मांग कर रहें हैं,एक समय ऐसा था कि श्रीमाधोपुर में काग्रेंस की टिकट मांगने वाला कोई नहीं था। मंत्री हेमाराम चौधरी, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी,विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर, दांतारामगढ़ विधायक विरेंद्र सिंह,विधायक हरीश मीणा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधायक और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
51 किलो की माला एवं किसान का प्रतीक जेली बाजरा भेंट कियाः
किसान सम्मेलन के दौरान सचिन पायलट का कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर विधायक दिपेंद्र सिंह शेखावत तथा बालेंदु सिंह शेखावत ने 51 किलो की फुल माला पहनाकर तथा किसान का प्रतिक जेली एवं बाजरें की फसल भेंट कर सम्मान किया।
जेसीबी से बरसे जमकर फुलः
जैसे ही सचिन पायलट का काफिला सभा स्थल की ओर खेल मैदान पर पहुंचा तो खेल मैदान पर पहले से खड़ी जेसीबी मशीनों में फुलों से कार्यकर्ताओं ने जमकर पुष्प वर्षा कर पायलट का सम्मान किया। और कार्यकर्ताओं नें जमकर सचिन पायलट और दिपेंद्र सिंह शेखावत के जिंदाबाद के नारे लगाए।