76 केंद्रों पर हुई आरएएस प्री परीक्षा,जिले में 64.86 प्रतिशत रही उपस्थिति।
सीकर राजस्थान लो, क सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही आरएएस प्री परीक्षा रविवार को जिले में आयोजित हुई। जिले में 76 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। है। परीक्षा में कुल 24749 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे। जिसमें केवल 16053 कैंडिडेट्स ही परीक्षा में शामिल हुए। 8696 कैंडिडेट्स परीक्षा केन्द्रों पर नहीं पहुंचे। जिले में उपस्थिति दर 64.86% रही।
सीकर में 38, लक्ष्मणगढ़ में 11,फतेहपुर में 11, रींगस में 5, दांतारामगढ़ में 9 और धोद में दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। रविवार को प्रात: 10 बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। इससे पहले परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा का आयोजन 11 बजे से 2 बजे तक हुआ। 14 फ्लाइंग टीमों ने लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।