![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-5.30.44-PM.jpg)
चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में जिले के सरदारशहर उपखंड मुख्यालय स्थित ताल मैदान में चल रहे अमृता हाट मेले में रविवार सांय को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तारानगर एसडीएम राजेन्द्र कुमार, एसीबीईओ बाबूलाल पारीक, गिरदावर दीगपाल, पीएनबी से विनोद मीणा सहित अतिथि मंचस्थ रहे। कार्यक्रम में अभिचेतना ग्रुप ने लोकगीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सहायक निदेशक जयप्रकाश ने अतिथियों का स्वागत किया। सुपरवाइजर कृष्णा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सुरेन्द्र कस्वां ने किया।