![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2024/07/rahul-kaswa-.jpg)
लोकसभा में नियम-377 के अंतर्गत उठाया मुद्दा।
दिल्ली/ चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में राजस्थान में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चोरी, डकैती व अन्य अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं, जिसके कारण क्षेत्र का आमजन भय के माहौल में रहने पर मजबूर है। अपराध की बढ़ती घटनाओं के बावजूद राजस्थान सरकार कुछ भी एक्शन नहीं ले पा रही है और इस पर लगाम लगाने में बिल्कुल नाकाम दिखाई दे रही है। मेरे संसदीय क्षेत्र में विगत दो महीनों में 150 से अधिक किसानों के खेतों में से फंवारा सैट, ट्यूबवैल केबल व अन्य सामान के चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। किसान दिनभर काम करता है, लेकिन चोर किसान का सामान चोरी करके ले जाते हैं। देश प्रदेश में किसान पहले से विपरीत परिस्थितियों जूझ रहा है और ऊपर से उनका खेती का सामान चोरी होने से बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है। पुलिस एवं प्रशासन का कोई एक्शन इन घटनाओं को रोकने के लिये दिखाई नहीं देता है। चोरी व अन्य आपराधिक घटनायें घटित होने के बावजूद जनता की कोई सुनवाई पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं हो पा रही, जिसके चलते किसान व आमजन आक्रोशित व आन्दोलित हैं। निजी संपति के साथ-साथ इन बेखौफ चोरों द्वारा राजकीय संपति जैसे रेलवे की बिजली केबल, हाई-टेंशन विद्युत लाईनों के तार व अन्य विद्युत सामान आदि भी चोरी किए जा रहे हैं। ये आपराधिक तत्व योजनाबद्ध रूप से गिरोह बनाकर चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं।
सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि संगठित चोरी व अपराध की घटनाओं के बावजूद पुलिस प्रशासन व राजस्थान सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। अत: केन्द्र सरकार इस विषय में संज्ञान लेते हुए राजस्थान सरकार से रिपोर्ट मांगे और चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को तुरंत प्रभाव से रोकने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित करे।