![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2023/08/loan.jpg)
झुंझुनूं, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम, राष्ट्रीय वित्त वर्ष 2024-25 के ऋण के लिए 12 फरवरी को सुबह 10 बजे से जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) में साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक अरविन्द कुमार ओला ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, स्वच्छकार , सफाई कर्मचारी, दिव्यांग श्रेणी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्वरोजगार के लिए ऑन लाईन ऋण आवेदन आमत्रित किये गये थे। जिनका ऋण साक्षात्कार आयोजित होगा, जिसमें आवेदक अपना आवेदन पत्र एवं साथ में मूल दस्तावेज यथा जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पास बुक, दिव्याग प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज आवश्यक रूप से साथ लेके आवें।