चिकित्साताजा खबरसीकर

रींगस हॉस्पिटल मानव सेवा का पर्याय – शिक्षा मंत्री डोटासरा

ताखर फिजियोथेरेपी सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन

रींगस (अरविन्द कुमार) खाटूश्यामजी सड़क मार्ग पर स्थित रुकमणी गार्डन टाउनशिप में ताखर फिजियोथेरेपी हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर का शनिवार को उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया,जिसकी अध्यक्षता हेल्थ केयर सेंटर के संरक्षक साधुराम ताखर ने की।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा थे।विशिष्ट अतिथि खंडेला विधायक महादेव सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी, गैलेक्सी कोचिंग के डायरेक्टर सुनील कुमावत थे।फिजियोथेरेपी सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ भंवर सिंह ताखर व आई स्पेशलिस्ट डॉ बलबीर सिंह ताखर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ भंवर सिंह ताखर ने बताया कि राज्य में निजी क्षेत्र में फिजियोथेरेपी का सबसे बड़ा हॉस्पिटल ताखर फिजियोथेरेपी एंड हेल्थ केयर सेंटर है जिसमें लकवा, स्लिप डिस्क, स्पोंडिलाइटिस, माइग्रेन, अनिद्रा, चिंता, गठिया, एड़ी दर्द, कंधा दर्द, सेरेब्रल पाल्सी, जोड़ों का दर्द आदि बीमारियों का आधुनिक मशीनों द्वारा फिजियोथेरेपी से इलाज किया जाता है इसके साथ ही हॉस्पिटल में मरीजों के रुकने की भी व्यवस्था की गई है।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डोटासरा ने चिकित्सा क्षेत्र को मानव सेवा का अहम पर्याय बताया और कहा कि इस क्षेत्र में व्यक्ति रुपए खर्च करने के बाद भी स्वस्थ होने अच्छा महसूस करता है।उद्घाटन समारोह का संचालन आनंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक बलराम सिंह मीणा, थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी, आरएसडब्ल्यूएम के सीईओ अविनाश भार्गव, डॉ माधव सिंह, डॉ अजय सक्सेना, वरिष्ठ जन सेवा समिति अध्यक्ष पेमाराम चौधरी, कविता सक्सेना, मनभरी देवी ताखर, सुरेंद्र बेनीवाल, तपीपल्या सरपंच प्रतिनिधि कैलाश चंद बाजिया, सुरज्ञान धाबाई, जैतुसर सरपंच श्रवण कुमार वर्मा, डॉ एचएस धायल, डॉ एसपी भुराडिया, डॉ चेनाराम चौधरी, डॉ विनोद गुप्ता, डॉ शीशराम चौधरी, डॉ विजयपाल बराला, अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, सुधीर धायल, रविंद्र मीणा, प्रदीप महला, आरंभ मानव सेवा फाउंडेशन अध्यक्ष नितिन त्रिपाठी, मालाकाली सरपंच धर्म सिंह बिजारणिया, भींवसिंह मंगावा, गिरधारी सिंह रोलाणिया आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button