रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ]दाधीच सेवा समिति के तत्वावधान में त्यागमूर्ति महर्षि दधिचि जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गईं।समिति के महामंत्री विनोद दाधीच ने बताया कि भाद्रपद शुक्ला अष्टमी पर महर्षि दधिचि का प्राकाट्य दिवस पर अगुणा बाजार स्थित बीरां के मन्दिर में पंडित गिरधारी लाल दायमा के यजमानत्व में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में महर्षि दधिचि व माँ दधिमथी की पूजा अर्चना की गईं और कार्यक्रम स्थल पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गईं जिसमें गुंजन रामावतार प्रथम, कनिष्का द्वितीय एवं आराध्या ने तृतीय रही व सुरभि दाधीच, श्रुति, सक्षम, साक्षी, ख़ुशी, गुंजन आदि को शिक्षा के क्षेत्र में समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष नारायण दायमा, कप्तान सीताराम दाधीच, दुलीचंद दाधीच, अमरचंद दायमा, राधेश्याम दाधीच, नगेश दाधीच, राजकुमार दाधीच, मनीष पाटोदिया , लक्ष्मीनारायण, घनश्याम दायमा, सम्पत मल, रामचंद्र शर्मा, गोपाल, रामावतार, मनीष रतावा, दिवाकर मिश्र, पंकज, बुधराम, ललित दायमा,मनोज, रामावतार जी छापर, नन्दलाल रतावा, सचिन दाधीच,जीतमल, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, शीला देवी, डिम्पल, पूजा, आराध्या, ध्रुव,प्रेमलता, सरोज, ममता, गुंजन, साक्षी, किरण, करिश्मा,दीपिका, गुंजन रामावतार आदि समाजजन उपस्थित थे।