राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में
सीकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में 12 मार्च से जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सह संयोजक शिवभगवान नागा ने बताया कि 2 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दांडी मार्च की वर्षगांठ पर 12 मार्च से ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सह संयोजक शिवभगवान नागा ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा ब्लॉक स्तरीय समितियों के गठन के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को प्रथम दिवस पर प्रभात फैरी ,सर्वधर्म, प्रार्थना सभा एवं उद्घाटन होगा तथा 13 मार्च को द्वितीय दिवस पर गांधी भजन, देश भक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 14 मार्च को तृतीय दिवस पर नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता एवं पारम्परिक खेल कूद प्रतियोगिता, 15 मार्च को चतुर्थ दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, 16 मार्च को पंचम दिवस पर निबंध प्रतियोगिता एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, 17 मार्च को षष्ठम दिवस पर भाषण, काव्य, कविता प्रतियोगिता तथा 18 मार्च को महापुरूषों पर आधारित रूप धरों प्रतियोगिता एवं सेमिनार आयोजित की जायेगी।