31 मई 2020 को होगा फ्रंट के अध्यक्ष का चुनाव
झुंझुनू, फ्रंट अध्यक्ष इंजीनियर इब्राहिम खान की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आज बुधवार को थ्री डॉट्स स्कूल में आयोजित की गई। बैठक में आगाज-3 तालीमी कॉन्फ्रेंस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह पर समीक्षा गई। मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट के उपस्थित सदस्यों एवं पदाकारियों ने अपने-अपने विचार और सुझाव पेश किए। सदस्यों एवं भामाशाहों के सहयोग से प्रतिभा सम्मान समारोह सफल रहा। आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिशत बढाने तथा अंतिम तिथी के पश्चात आवेदन प्राप्त नहीं किया जावेगा । फ्रंट के उपाध्यक्ष एम.डी. चोपदार ने बताया की मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट का जिले में विस्तार किया जावेगा। जिसके लिए आगामी दो माह के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। फ्रंट अध्यक्ष इंजी.एम.इब्राहीम खान ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया है और दो माह के लिए जिले भर में सदस्यता अभियान चलाने हेतु यूनुस अली भाटी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट का जिला अध्यक्ष का चुनाव आगामी 31 मई को किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए एड.अजीज अहमद खान को निर्वाचन अधिकारी व एड.जहीर मोहम्मद फारूकी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त गया है। निर्वाचित अध्यक्ष सात दिन के अंदर अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।यह जानकारी फ्रंट अध्यक्ष एम.इब्राहीम खान ने दी । इस अवसर एडवाकेट याकूब, रजब चौहान, फ्रंट उपाध्यक्ष एम.डी.चोपदार, अब्दुल मजीद कुरैशी, डॉ. आरिफ मिर्जा, इसहाक भाटी, बाबू भाई, उमर कुरैशी, अबुल इस्लाम, एड.इरशाद फारूकी, अफजल कुरैशी, इमरान कुरैशी, शब्बीर गहलोत, इम्तियाज खान, सरफराज खान, मो.आरिफ,लियाकत खां, अफजल इलाही, इकबाल लुहार, सत्तार, तनवीर, आजम भाटी, मो.यूनुस, नईम इकबाल, हबीब खान आदि सदस्य उपस्थित थे।