चुरूताजा खबर

कल वेरिफाई करने का अंतिम दिन

संस्था स्तर के अल्पसंख्यक छात्रवृति आवेदनों को

चूरू, नई दिल्ली स्थित भारत संरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021-22 में अल्पसंख्यक समुदाय हेतु संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स (नवीन एवं नवीनीकरण) छात्रवृति योजनान्तर्गत नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के ऑनलाईन आवेदन भरवाए जा रहें है। लेकिन अभी भी कुछ संस्थानों द्वारा ऑनलाईन आवेदनों को वेरिफाई नहीं किया गया है। लिहाजा विभाग ने संस्थानों द्वारा ऑनलाईन आवेदनों को वेरिफाई करने की अंतिम तिथि को मंगलवार तक बढा दी है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान ने बताया कि चूरू जिले में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं को संस्था स्तर के छात्रवृति आवेदनों को आज (08 फरवरी 2022) को वेरिफाई करना अनिवार्य है। ताकि कोई भी योग्य विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित नहीं रहे। उन्होने कहा कि अगर किसी संस्थान द्वारा छात्रवृति के आवेदनों का संस्था स्तर से वेरिफाई नही किया जाता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी।

Related Articles

Back to top button