सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] आज के समय में किसी पर भी भरोसा करना मुश्किल ही नही नामुमकिन हो गया है ऐसा ही वाकया सोमवार को कस्बे के बाईपास पर घटित हुआ जहां दो अज्ञात व्यक्ति किसी युवक के बहकावे में आकर डेढ़ लाख रूपए से हाथ धो बैठे। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि चुरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के जनेऊ खारी निवासी जयवीर सिंह ने रिपोर्ट दी है कि वो अपने दोस्त हरियाणा के भिवानी निवासी राजेन्द्र सिंह के साथ झुंझुनूं से डेढ़ लाख रूपए लेकर आ रहा था। रिपोर्ट में बताया कि रास्ते में बगड़ चिड़ावा के बीच में उनकी गाड़ी थार गाड़ी के साथ टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई मौके पर ही दोनों ने नुकसान की भरपाई का लेना देना कर समझौता कर लिया। उस दौरान उनके पास खड़े नुनियां गोठड़ा निवासी राजेश जाट को पता चल गया कि उनकी जेब में पैसे है राजेश ने जयवीर व राजेन्द्र से कहा कि आगे उसका एक साथी मिस्त्री है उससे गाड़ी ठीक करवा देगें यह कहकर राजेश उनकी गाड़ी में बैठ गया और अपने साथी राकेश को फोन करके सूरजगढ़ बाईपास पर बुला लिया। सूरजगढ़ बाईपास पहुंचने के बाद राजेश ने लघुशंका के बहाने गाड़ी को रूकवाया और लघुशंका करने चला गया राजेन्द्र भी गाड़ी से उतरकर लघुशंका करने लगा उसी समय राजेश का दोस्त राकेश बिना नंबरों की स्कूटी लेकर आया राजेश व राकेश दोनों ने पिडि़तों को जान से मारने की धमकी दी व रूपए लेकर फरार हो गए। पिडि़तों ने मौके से ही पुलिस को लूट की सुचना दी पुलिस ने हाथों हाथ नाकाबंदी करवाई और आरोपियों को चिड़ावा के पास से गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से वारदात में काम ली गई स्कूटी व लूट की रकम बरामद कर ली। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है जिससे किसी बड़ी वारदात के खुलने की आशंका है।