स्टेट हाइवे 20 पर भी अतिक्रमण हटाने की मांग
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ की निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोपालपुरा की सरपंच सविता राठी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपकर गोपालपुरा से निकलने वाले स्टेट हाइवे नम्बर 20 व मुख्य कटानी रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण हटाने की मांग की है।सरपंच राठी ने बताया कि गोपालपुरा के बीच मे आबादी क्षेत्र से 5 किलोमीटर तक स्टेट हाइवे 20 गुजर रहा है जिसमें धर्मशाला, मन्दिर,स्कूल,हॉस्पिटल इत्यादि इस रास्ते पर है उन्होंने ज्ञापन में बताया कि डूंगर बालाजी का मन्दिर भी इसी रोड़ पर है, साथ ही माइंस व क्रेशर भी है, जिसके कारण ओवरलोड वाहन गुजरते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इसलिए हाइवे को बाईपास निकाला जाए साथ ही लाडनूँ व सुजानगढ़ के कटानी रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण को भी हटाया जाए।