चिकित्साताजा खबरनीमकाथाना

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सर्वा ने किया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण

चीन में श्वसन रोग बढ़ने पर चिकित्सा संस्थानों में मॉक ड्रिल व उपलब्ध संसाधनों की जांच कर लिया जायजा

उदयपुरवाटी. जयपुर रोड़ पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झुंझुनू उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर भंवर लाल सर्वा ने पड़ोसी देश चीन में श्वसन रोगी बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की थी। इसी को मध्य नजर रखते हुए चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया था। इसी दिशा निर्देश के तहत डॉक्टर भंवर लाल सर्वा ने अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन, दवाइयां और बैड की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही डॉ. भंवरलाल सर्वा ने कहा कि अस्पताल परिसर में 20 ऑक्सीजन बैड, 5 आइसोलेशन बैड सहित अन्य संसाधन जैसे जांच व अन्य मशीनों को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं में खांसी, गले में दर्द, खरस, बुखार, फेफड़ों में श्वास नली में सूजन सहित इत्यादि रोगियों को गंभीरता से लेते हुए सतर्क रहकर इलाज उपलब्ध करवाएं। हालांकि यहां पर इस प्रकार का कोई रोगी अभी तक नहीं मिला है। फिर भी अस्पताल प्रशासन को अलर्ट रहने के संकेत दिए हैं। डिप्टी सीएमएचओ ने अपनी मौजूदगी में अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों एवं अन्य तकनीकी उपकरणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश भूपेश, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता, डॉक्टर अरुण शर्मा, सहायक लेखाधिकारी विजय कुमार गोठवाल, नर्सिंग ऑफिसर अरविंद बुगालिया, गंगाधर मौर्य, चौथमल सैनी, लैब सहायक आनंद सैनी सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button