गुरुकुल योजना के अंतर्गत संचालित
झुंझुनू, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष और नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना बुधवार को झुंझुनू प्रवास पर रहे जहाँ उन्होंने देवनारायण बोर्ड की उप सचिव (आर.ए.एस.) रेखा गुर्जर के साथ देवनारायण के अंतर्गत आने वाले छात्रावासो का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने रविंद्र पब्लिक स्कूल, जी.आर. उ.मा. स्कूल और राजस्थान पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से बातचीत कर छात्रावास की व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया उन्होंने बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बेटियाँ पढ़ लिख कर 2 घरों को रोशन करती है और कहा की राज्य सरकार ने देवनारायण योजना के अंतर्गत बेटे-बेटियों के लिए शिक्षा निशुल्क की है । इसका लाभ उठा कर अपना लक्ष्य अर्जित करें । साथ ही वहाँ पर साथ में मौजूद अधिकारियों को अनियमितता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस मौक़े पर देवनारायण बोर्ड के सदस्य राजेश गुर्जर, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, झुंझुंनू के सहायक निदेशक मोहमद असफाक खान, Adeo रविंद्र कृष्णनेद्र , सांख्यिकी अधिकारी सत्यनारायण खटिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।