ताजा खबरधर्म कर्मनीमकाथाना

नाचते-गाते डीजे की धुन के साथ में मां शाकंभरी को अर्पित किए भक्तों ने ध्वज

उदयपुरवाटी से सकराय धाम 17 किलोमीटर पैदल निशान लेकर मां शाकम्भरी पहुँचे हजारों श्रद्धालु

उदयपुरवाटी. कस्बे के जांगिड़ मोहल्ले में स्तिथ मिश्राजी के नोहरे से रविवार को मां शाकंभरी सेवा समिति सकरायधाम के सौजन्य से विशाल निशान ध्वज पदयात्रा निकाली गई। निशान पदयात्रा टिटेड़ा, पांच बत्ती, पुरानी सब्जी मंडी, मैन बाजार, पोस्ट ऑफिस, बस स्टैंड, शाकंभरी गेट होते हुए 17 किलोमीटर का सफर तय करके माता शाकंभरी के दरबार में डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए पहुंचकर ध्वज अर्पित किए। मां शाकंभरी सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश धानुका ने बताया कि पदयात्रा में मां शाकंभरी की प्रतिमा को रथ में सजाकर, शहनाई और डीजे के साथ में नगर भ्रमण करवाया गया। सचिव सुभाष अग्रवाल ने बताया कि रविवार को माता की ब्रह्माणी रूद्राणी प्रतिमा के हलवा पूड़ी का भोग लगाकर कन्याओं को प्रसादी ग्रहण करवाई गई। कोषाध्यक्ष संदीप रामुका ने बताया कि माता शाकंभरी के तीन दिवसीय फागोत्सव समारोह के अंतिम दिन भजन, ढप पार्टी, फूलों की होली खेली जाएंगी। इसके साथ ही तीन दिवसीय फागोत्सव संपन्न होगा।

Related Articles

Back to top button