ताजा खबरधर्म कर्मनीमकाथाना

चिराना में सजी बाबा खाटूश्याम की भजन संध्या

चिराना, कस्बे में श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति की ओर से चल रहे 2 दिवसीय श्रीश्याम महोत्सव का भव्य समापन हुआ। आयोजन के पहले दिन निशानयात्रा के बाद दूसरे दिन चतुर्थ श्रीश्याम संकीर्तन हुआ। संकीर्तन में बाबा खाटूश्याम का मनमाेहक दरबार सजाया गया। श्याम बाबा का विशिष्ट फूलों से श्रंगार किया गया। अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। आचार्य रवि पारीक ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करवाई। दयालदास महाराज, अश्विनीदास महाराज, हेमंतदास महाराज के सान्निध्य में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन कलाकार उर्वशी शर्मा, राज निकुंज, कृष्णा अग्निहोत्री, तुषार शर्मा और हर्षित वैष्णव ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्यामभक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाबा के दरबार में सैंकड़ों ग्रामीणों ने दर्शन कर धोक लगाई। समिति के कार्यकर्त्ताओं ने अतिथियों व भामाशाहों का सम्मान किया गया। 56 भोग प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान युवा नेता बाबूलाल सैनी, जितेंद्र सैन, राजेश जांगिड़, प्रमोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, कपिल शर्मा, बंटी जांगिड़, अनीष बारी, शुभम सैन, दिनेश सोनी, गणेश अग्रवाल, भवानीसिंह शेखावत समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button