Breaking Liveअजब गजबचिकित्साझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू के इस ऑफिस में आज एक ही पद पर बैठकर दो अधिकारियों ने शुरू किया काम

सीएमएचओ के पद पर डॉ छोटेलाल गुर्जर सरकारी आदेश से वही डॉ राजकुमार डांगी न्यायालय के स्थगन आदेश से बने फिर सीएमएचओ

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आज जिले के एक बड़े कार्यालय में अनोखा मामला देखा गया जिसमें एक ही पद पर दो अधिकारी आसीन हो गए। जी हां, हम बात कर रहे हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की जिसमें सीएमएचओ के पद पर डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर जहां सरकारी आदेश पर पदासीन थे। वहीं हाल ही में पूर्व के सीएमएचओ रहे डॉक्टर राजकुमार डांगी हाई कोर्ट के स्थगन आदेश के चलते फिर से पद पर आसीन हो गए हैं। जिसके चलते आज कार्यालय में दोनों अधिकारी पहुंच गए इसमें डॉ छोटेलाल गुर्जर जहां सीएमएचओ के अपने मुख्य कार्यालय में बैठकर कामकाज करते हुए नजर आए। वही न्यायालय के आदेश से पद पर आसीन होने वाले डॉ राजकुमार डांगी मुख्य केबिन के पास ही लेखा शाखा में एक सामान्य कुर्सी पर बैठकर कामकाज निपटाते हुए नजर आए। वही इस प्रकार की स्थिति देखकर कार्यालय के कर्मचारी भी कुछ असहज और सहमे हुए नजर आए कि कही इस विरोधाभासी स्थिति का वह शिकार ने हो जाएं। इस अवसर पर डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर का कहना था कि राज्य सरकार के पदस्थापन आदेश से वह इस पद पर काम कर रहे हैं और उन्हें अभी किसी भी प्रकार की अन्य आदेश सरकार के द्वारा प्राप्त नहीं हुए हैं वह राज्य सरकार के आदेशानुसार अपना कार्य कर रहे हैं। वही न्यायालय के आदेश पर वापस आए डॉक्टर राजकुमार डांगी का कहना था कि उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय में अपील की थी। हाई कोर्ट ने उनको झुंझुनू सीएमएचओ के पद पर निरंतर कार्य करने का आदेश दिया है इसी क्रम में वह अपना कार्य कर रहे हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button